मिर्जापुर। अखिल भारतीय बिंद महासभा के तत्वाधान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वेणी माधव व संचालन डॉ सीएल बिंद ने किया। जनपद के गुरुसंडी स्थित जनता हाईस्कूल में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में नायब बिंद धावक, संदीप बिंद, शिवांगी बिंद (भारत सरकार द्वारा सम्मानित) वरिष्ठ नागरिक सीबी बिंद आई एफ एस ऑफिसर पूर्व सेवानिवृत्त भदोही, विभूति नारायण बिंद आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वेणी माधव ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबू सहदेव प्रसाद महबो के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वेणी माधव ने जनपद व प्रदेश के चौमुखी विकास की बात कही। जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक डॉ सीएल बिंद, इंजीनियर राम लौटन, अन्य जिला वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ के संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में हंडिया विधानसभा के विधायक हकीम लाल बिंद, डॉ विनोद कुमार बिंद, जिला कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष राममूर्ति बिंद कार्यक्रम को संपन्न कराया।
अखिल भारतीय बिंद महासभा के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन